भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर मे वितरित होगा पूजित अक्षत

बदलता स्वरूप गोण्डा। भगवान श्री राम की 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत जो हर भारतवासी के घर में भगवान श्री राम की ओर से अयोध्या आने का निमंत्रण होगा। इस अक्षत को आज गोंडा जनपद के सभी ग्रामों में वितरित करने हेतु ग्राम वार पैकेट बजरंग दल विभाग कार्यालय गोंडा मे बनाए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक राम प्रकाश, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला कार्यवाहक अश्विनी, जिला प्रचारक आकाश, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री तथा प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र, विभाग संयोजक बजरंग दल शारदाकांत पांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रखर, जिला संगठन मंत्री हरि ओम, सुनील दुबे, महेश पांडे, सिद्धार्थ, गगन मिश्रा, संदीप तिवारी, निक्कू दुबे, रवि मोदनवाल, आकाश सागर, राजन मिश्रा, बब्बू शुक्ला, जिला गौ रक्षा प्रमुख राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।