केक काटकर मनाया गया बाबा का जन्मोत्सव

बदलता स्वरूप गोण्डा। गुरुवार की रात बाबा खाटू श्याम के नाम पर श्री श्याम प्रभू की जन्म जयन्ती कार्तिक सुदी एकादशी (देवउठनी एकादशी) पर्व पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भजनों की शुरुआत स्थानीय भजन गायक चंदू मित्तल, गोकुल शर्मा, विशाल बंसल, परमानंद शर्मा, पुनीत बंसल, सुरेन्द्र प्रेमी और महिला श्याम प्रेमी ने भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद बाबा श्याम की लाडली सुप्रसिद्ध भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने गाया – मेरी श्याम की हवेली बड़ी सुन्दर और अलबेली…जो भी दरबार में आया, वो अब तुम्हारा है.. कदम कदम पर रक्षा करता घर घर करें उजाला वो आ गया खाटू वाला ….हो रही जय जयकार श्याम तेरी मंदिर में आदि भजनों की प्रस्तुति दी। उसके बाबा नानपारा धाम से भजन गायिका माही पोरवार ने गाया-छोड़ेगें न तेरा साथ बाबा मरते दम तक,… आयेगा आयेगा आयेगा लीले घोड़े सांवरे आयेगा …हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं .. तू है मेरा एक सांवरा मैं हूं तेरा बांवरा, हारे हारे हारे वो, तुम हारे के सहारे..ये प्रार्थना दिल की बेकार नही होगी पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी…आदि भजनों की हाजिरी लगाई। फिर कोलकाता से पधारे भजन सम्राट जय शंकर चौधरी के गाया -गली गली ये एलान होना हर मंदिर में श्याम होना चाहिए..बाजरे की रोटी खा ले श्याम चूरमा भूल जावेंगो..खाटू वाले दे दे नोट छप्पन की मशीन एक नहीं दो नहीं पूरे तीन तीन मशीन.. झाड़ा लगा दे ईसा चार कमती से मेरा काम चाले न.. आदि भजनों पर भक्त खूब झूमे। फिर बाबा का जन्मदिन छोटे से बच्चे भावेश अग्रवाल और आयांश जैन से केक काट कर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। मंदिर के प्रांगण को रंग बिरंगी लाइटें और कपड़ों से भव्य सजाया गया था। दरबार में बलरामपुर, पयागपुर, बहराइच, फैजाबाद, नानपारा, मनकापुर, इटियाथोक, उतरौला, नवाबगंज, करनैलगंज के श्याम प्रेमी भी शामिल शामिल हुए। मंदिर प्रांगण श्याम प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था। भजन के समाप्ति पर मंदिर में भक्तों ने आतिशबाज़ी किया फिर प्रसाद वितरण किया गया और शुक्रवार को सभी श्याम प्रेमियों ने सवामनी का प्रसाद ग्रहण किया। म्यूजिक में विनय म्यूजिशियन ग्रुप रहा। कार्यक्रम में आयें हुएं सम्मानित भजन गायक, गायिका और बड़गांव पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह का कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।

मंदिर में बाबा खाटू श्याम जी का दरबार इतना मनमोहक सजा रहा कि भक्त बाबा खाटू श्याम को निहारते रहे। दरबार मन्दिर के पुजारी द्वारका प्रसाद पाठक, बृजेश पाठक एवं दिनेश पाठक ने दरबार सजाने में सहयोग किया। ये आयोजन श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, गोविंद जालूका, सुशील पचेरिया, अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, बलरामपुर से अनूप गोयल, प्रदीप गोयल, विशाल बंसल, राम मनोहर अग्रवाल, आशीष भावसिंहका, शलभ गर्ग, नितेश मित्तल, अंकित लवी, प्रीति अग्रवाल, सुधा जालूका, संगीता भावसिंहका, प्रेमलता सिंघल, प्रिया भावसिंहका सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।