सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील के अंतर्गत सेठ प्रभुदास निरंजन कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज नासिरगंज में सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद व अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने फीता काटकर किया। शिविर में लोगों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और चिकित्सा परामर्श की सुविधा प्रदान की गई। चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की जांच की और उचित इलाज एवं दवाइयां दीं। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को चश्मे और ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण जरिया हैं। समाजसेवी सुरेश रिजवानी ने भी आयोजन की सराहना की और इसे समाज के लिए एक आदर्श कदम बताया। शिविर में आई भारी भीड़ और लोगों के उत्साह ने कार्यक्रम की सफलता को दर्शाया। क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए आयोजकों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी और विद्यालय के प्रबंधक सुरेश रिजवानी, हरीश जायसवाल, उदयराज, संतोष कुमार, तीरथ राम, विजय गुप्ता, सुरेश पासवान, रमेश गौतम, पवन कुमार वर्मा, राजेश कुमार सहित सीतापुर आंख अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।