मां कामाख्या वस्त्रालय का हुआ भव्य शुभारंभ

बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के यूनिटी काम्प्लेक्स में आज मां कामाख्या वस्त्रालय का शुभारंभ पूजन अर्चन के बाद किया गया। ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि इस शोरूम का खोलने का मकसद है कि महिलाओं एवं बच्चों को उचित दामों में गारमेंट्स उपलब्ध हो सके। कोशिश रहेगी कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी रेंज उपलब्ध हों, किसी को वापस न जाना पड़े। शोरूम के उद्घाटन अवसर पर नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय की तमाम शिक्षिकाएं, माताबदल पांडे, संतराम बर्मा, युवराज सिंह, सूरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, सौरभ पांडे सीए, परमहंस चौधरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख, शुभम वर्मा, परवेज सिद्दिकी के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।