डीएम ने किया आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधा संवाद

बदलता स्वरूप गोंडा। वेंकटाचार्य क्लब में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की संवाद कार्यशाला में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यशाला में जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनपद के सभी कार्यकत्री, सहायिका से योजना के संबंध में विस्तृत वार्ता की गई। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी विभाग की कार्यकत्रियों ने अवगत कराया की एनआरसी में भर्ती बच्चों के अस्पताल से डिस्चार्ज के समय बच्चे को घर तक पहूंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाय। जिसे संज्ञान में लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अश्वासन दिया है कि बच्चों को घर तक पहूंचाया जायेगा। ताकि समाज में इसका एक अच्छा सन्देश जाय। संवाद कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला में वहां पर उपस्थित विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजना के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही सभी को कार्य के संबंध में शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी कार्यकत्री, सहायिका को कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपने से संबंधित कार्य को समय से मौके पर जाकर उसका निस्तारण करें। सरकार द्वारा संचालित हाट कुक्ड मील योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई।संवाद कार्यशाला में विभाग के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचारों को रखा, और आईसीडीएस विभाग के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, समस्त सुपरवाइजर, तथा समस्त कार्यकत्री, सीडीपीओ झंझरी धर्मेंद्र कुमार गौतम सहित संबंधित विभाग के समस्त अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।