राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम क्षेत्रीय खेल कार्यालय जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाॅकी, खो-खों, कबड्डी, एथलेटिक्स, दौड़ 100, 200, 400 मीटर, रस्साकसी, वाॅलीबाल, योग, शतरंज, ताइक्वाण्डों, कराटे, हैण्डबाल, भाषण प्रतियोगिता जिसका टॅापिक मेजर ध्यानचन्द्र जी की जीवनी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक संख्या में बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा विजेता खिलाड़ियों कों मुख्य अतिथि रतन कुमार गुप्ता संस्थापक-सम्पादक खेल जगत के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जिला क्रीड़ासचिव राजेश पाण्डेय, स्टेडियम प्रशिक्षक अभय तिवारी, फरोग अलवी, मो० तौकीर, विशाल तिवारी, प्रत्यूष राज, कु० निशा, हरिओम जायसवाल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों व अतिथियों का उपक्रीडाधिकारी अशोक सोनकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।