बदलता स्वरूप अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी में संत तुलसीदास घाट, कच्चा घाट पर अचानक बीमार अवस्था में अज्ञात महिला पड़ी थी जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है, वह घाट के किनारे जिनकी हालत इतनी खराब थी कि वो चल फिर नहीं पा रही थी। जिसे सोमनाथ बाबा ने देखा तो उन्होंने ड्यूटी पे गश्त करते हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव को सूचना दिया तो उन्होंने कंट्रोल रूम व गौ सेवक रितेश दास को अवगत कराया, जिन महिला को केंद्रीय जल आयोग के बगल में बने अस्थाई उपचार केन्द्र पर ले जाया गया जहां पर उसको एंबुलेंस के माध्यम से श्रीराम चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया गया भिजवाने वाले पुलिस मित्र के विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक के बृजेश साहू, ओम प्रकाश, कल्लू शामिल रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal