मतदान केन्द्रो पर रविवार को भी मतदाता बनने का अवसर -जिला निर्वाचन अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक गतिमान है। इस अवधि में मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में परिवर्धन/अपमार्जन / संशोधन करा सकते है। इसके अतिरिक्त 25 नवम्बर (शनिवार) तथा 26 नवम्बर, 2023 (रविवार) को मतदान केंद्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है,इन दोनों तिथियों में समस्त बी०एल०ओ० अपने-अपने मतदेय स्थल पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उक्त तिथियों में ऐसे पात्र मतदाता जिनकी उम्र दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर सम्मिलित करा सकते हैं तथा जिनको अपने मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कराना है, जो वह भी अपने मतदान केन्द्र पर संबंधित बी०एल०ओ० द्वारा फार्म-8 भरकर करा सकते है। इसके अतिरिक्त आप अपना फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए निम्न प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया है कि मतदाता अपना नाम सूची में देख सकते है या अपने मोबाइल में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है। मतदाताओं को ऑनलाइन पंजीकरण करने में सुविधा हो इस हेतु CEO UP Website, Voter Helpline App & voters.eci.gov.in पद का आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जा सकता है। उन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दिन मतदेय स्थल वाले भवनो को खुलवाने हेतु जिला विघालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे दिनांक 25 नवम्बर शनिवार एंव 26 नवंबर रविवार को पूर्वाहन 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान केंद्रों को खुलवाए और समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चित करे, ताकि अर्ह मतदाताओ से दावे आपत्तिया नामित पदाभिहित अधिकारी एंव बी0 एल0 ओ0 द्धारा प्राप्त किये जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियो, तहसीलदारों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रविवार को भी विशेष पुनरीक्षण अभियान के दिन सभी बूथों को खुलवाए और बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाए भी सुनिश्चित रखे ताकि विशेष पुनरीक्षण अभियान में छुटे व पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।