बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत चल रही विशेष वैन जो भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ के प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत वार किया जा रहा है इससे निश्चित ही ग्राम वासियो को जन कल्याण कारी योजनाओ की जानकारी मिलेगी ग्राम वासी विशेष वैन का अवलोकन कर लाभ उठायेंगे,उन्होने बताया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित है तो संबधित विभाग के कार्यालयो से उनका आवेदन भी कराया जाए ताकि जिले का कोई भी बेसहारा पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित न रहने पाये। उन्होने विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत चल रही विशेष प्रचार वैन का गांव गांव का संचालन कर ग्राम वासियो को जानकारी देने हेतु नामित सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में अभी दो वैन प्राप्त हुई हैं जिन्हें इकौना और जमुनहा विकास खंड में संचालित किया जा रहा है, अगले चरण में शेष विकास खंडों में संचालित की जायेगी, यह वैन एक दिन में 2 ग्राम पंचायतों मे प्रचार प्रसार कर रही है। यह वैन क्रमशः दिनांक 27 नवंबर 2023, को विकास खण्ड इकौना के अर्न्तगत ग्राम सोनरई, महादेव जगदीश, व 28 नवंबर 2023, को भगवानपुर बनकट, मोहनीपुर, एंव विकास खण्ड जमुनहा के अर्न्तगत दिनांक 27 नवंबर 2023, को जोगिया, लक्ष्मनपुर सेमरहनिया व 28 नंवबर 2023, को सेहरिया व तेंदुआ वराव ग्राम सहित अन्य ग्राम पंचायतो मे निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालन हेतु नोडल अधिकारियो की तैनाती की गयी है जो अपने रेख देख मे विशेष प्रचार वैन का संचालन ग्राम पंचायतो मे सुनिश्चित कराकर सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करेगंे, उन्होने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर और ग्राम स्तर पर कमेटी का भी गठन किया गया है और सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आपस में सामंजस्य बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बंधित स्टाल लगाए और लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दे,ं उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों की निरंतर मानिटरिंग करेंगे। उन्होेंने इस कार्य में लगे सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम के द्वारा पात्र व्यक्तियों सरकार की योजनाओं से छूट गए हैं, उनका चयन करके लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में जाएगी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को जागरूक कर उन्हें सरकार की योजनाओ को जोडकर लाभ प्रदान करना है।