बदलता स्वरूप बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 107 वें संस्करण को भाजपा जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने हनुमानगढ़ी प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के व सभासदों के साथ सुना । इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि आज अपने संबोधन में पीएम ने कहा सूरत में युवाओं की एक टीम ने प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है,जिसका लक्ष्य सूरत को सफाई और सस्टेनेबल विकास की मिसाल बनाना है। इसके तहत युवा सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं और आज इन लोगों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है।
भाजपा जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के साथ एमपीपी स्कूल नॉर्मल स्कूल एवं एमएलके पीजी कॉलेज के बूथों पर बिएलओ के साथ नए वोटो का फॉर्म भरवा कर दिशा निर्देश दिए आगामी अभियान में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार जागरूकता बढ़ते हुए अधिक से अधिक वोट बनवाने पर बल दिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने आगामी अभियान पर व्यापक स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, बूथ अध्यक्ष नवीन मिश्रा, जयंत सिंह धर्मू, डॉ.प्रांजल त्रिपाठी, डॉ.तुलसीश दुबे, संजय शर्मा, राकेश शर्मा, रंजन जायसवाल, झूमा सिंह, ललिता तिवारी, मनोज चौरसिया, तरंग श्रीवास्तव, धीरेंद्र साहू, सभासद राधवेन्द्र कानत सिंह मंटू, विनोद गिरी, अक्षय शुक्ला, रामू कश्यप, संदीप मिश्रा, बंटी साहू आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal