जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने बूथों पर पहुंच कर नये मतदाता जोड़े
बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना अभियान में 25-26 नवम्बर को पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बूथों पर पहुंच कर नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले पार्टी के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, प्रवासियों ने बूथों पर पहुंच कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य किया। जिला प्रभारी राहुल राज स्तोगी ने वोटर चेतना अभियान के तहत बलरामपुर नगर के शक्ति केंद्र पूरब टोला, शक्ति केंद्र खलवा में बूथ संख्या 134, 135, 136, 137, 138, 139, 140, 141 पर पहुंच कर नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया। जिला प्रभारी राहुल राज ने कहा कि वोटर चेतना अभियान अति महत्वपूर्ण अभियान है इसमें सभी कार्यकर्ताओं को लगकर मत बढ़ाने का कार्य करना है। आगामी 2 और 3 दिसम्बर को द्वारा अंतिम चरण में मत बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरूण सिंह, चेयरमैन डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, डीपी सिंह, संजय शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद गिरी, संदीप मिश्रा, नंदलाल तिवारी आदि उपस्थित रहे..