बदलता स्वरूप गोंडा। लखनऊ के स्पॉटलाइट कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल गोंडा के बच्चों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां ट्रैक मास्टर रोबोटिक्स सीनियर कैटेगरी में द्वितीय स्थान, बज्म-ए-कलम-काव्य पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान एवं तमाशा नुक्कड़-नाटक, नई शिक्षा नीति पर आधारित में तृतीय स्थान प्राप्त कर गोंडा का मान बढ़ाया है। उक्त कार्यक्रम में लखनऊ रीजन के सिटी मांटेसरी लखनऊ, जयपुरिया लखनऊ, इंडस वैली, एवं पायनियर लखनऊ सहित तीस स्कूलों ने प्रतिभाग किया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन द्वारा प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स डाo परमिंदर संधू को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए “फैकोन्यूर्स डी टूर”अवार्ड से सम्मानित किया गया।
