देवरिया कला में मतदाता पुनरीक्षण में दिखा मूलभूत सुविधा का अभाव

बदलता स्वरूप रुपईडीह, गोंडा। मतदाता पुनरीक्षण में दावे के विपरीत मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिख रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण देवरिया कला में देखने को मिला है। गोंडा जिले के विकासखंड रुपईडीह अंतर्गत देवरिया कला में इन दिनों मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जहां बीएलओ दिनेश शुक्ला के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है उनके द्वारा पुआल पर बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य निष्पादित किया जा रहा है। विद्यालय में कोई भी सहयोग शिक्षकों के द्वारा नहीं दिया जा रहा है, जिससे मतदाता पुनरीक्षण में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में बीएलओ के द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।