बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के ठठेरी बाजार में आज दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मी गारमेंट्स के शोरूम के पीछे अचानक आग लग गई और आग की लपटें इतनी भीषण थी कि अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दीवार भी तोड़ी लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। मौके पर एसपी अंकित मित्तल, एएसपी शिवराज, सीओ नगर विनय कुमार सिंह सहित फोर्स के तमाम कर्मी मौके पर मौजूद रहे और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आग की सूचना पर नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सैयद राशिद इकबाल उर्फ डियर मौके पर पहुंचे और नगर पालिका से आनन फानन में हाइड्रोलिक मंगा कर आग बुझाने में मदद की। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal