जिलाधिकारी सीताद्वार मेले का निरन्तर भ्रमण कर लेती रही जायजा

जिलाधिकारी ने मेले में आये मेलार्थियों से जाना उनका कुशलक्षेम

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकासखंड इकौना के अंतर्गत सीताद्वार मन्दिर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले का निरन्तर भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेले में घाट, झील एवं सभी स्टालों और दुकानों का भी भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मेले में आये मेलार्थियों से उनका कुशलक्षेम भी जाना। और मेलार्थियों को मेले में कोई दिक्कत न होने पावे, इसके लिए मेले की व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश देती रही। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि मेला समाप्ति तक प्रतिदिन मेला परिसर के अंदर व बाहर साफ सफाई विशेष रूप से कराये। मेले में तैनात सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले को सकुशल एंव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये और मेला समाप्ति के दिन तक सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वो का पालन करें और मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाए। बाहर से आए श्रद्धालु को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, जिससे मेले को शांत एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी ने सी0सी0टीवी कन्ट्रोल रूम से भी मेले की व्यवस्था को परखा और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे तथा अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखेंगे।

जिलाधिकारी ने मन्दिर परिक्षेत्र के अन्तर्गत मेला की समाप्ति तक खुले खाद्य पदार्थ की बिक्री किसी भी दशा मे न होने पावे, इसके लिए सहायक आयुक्त खाद्य को निर्देश दिया है यदि लापरवाही मिली तो कडी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देशित किया है कि सीताद्वार मेले के अलावा जनपद के अन्य स्थानों पर कार्तिक मेले का आयोजन किया गया है, वहां पर सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने जगह पर भ्रमणशील रहकर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे तथा अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखकर मेले को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि मेला परिक्षेत्र के अन्दर एंबुलेंस और चिकित्सकों की तैनाती हमेशा सुनिश्चित रखंे, तथा मेले में मेडिकल कैम्प व मेला समाप्ति तक डाक्टरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाना सुनिश्चित रखें, ताकि दर्शनार्थियों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र के बाहर लगे सभी बैरियर/वाच टावरों से मेला क्षेत्र के अन्दर विशेष निगरानी रखने हेतु उप जिलाधिकारियो/पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होने कहा कि डयूटी के दौरान सभी सेक्टर अधिकारी /पुलिस अधिकारी अपने-अपने बैरियर पर मौजूद रहे और खोया पाया केंद्र पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये है। इसके अलावा खुफिया पुलिस/सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे महिला पुलिस कर्मी मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष निगरानी रखें, जिससे मेले को व्यवस्थित भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी इकौना अरूण कुमार, तहसीदार विपुल सिंह, डयूटी पर लगे सम्बन्धित नोडल अधिकारीगण सहित मेला प्रबन्ध समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।