बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा नितिन श्रीवास्तव अपर जिलाजज, एफटीसी द्वारा वृद्धाश्रम गोण्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक योगेश प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि आज की तिथि मे कुल 84 वृद्धजन यहा पर आवासित हैं। जिनमें से 29 महिलाए एवं 55 पुरुष है।निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस माह कुल 5 नये वृद्धजन वृद्धाश्रम मे आये हैं, जिनमे 4 पुरुष एवं 1 महिला है। सचिव द्वारा इन पाँचो वृद्धजन से उनका हाल चाल लिया गया एवं उनसे यहा के खान-पान, स्वास्थ एवं उनको यहां से उपलब्ध कराये गये विस्तर रजाई, चददर, कम्बल इत्यादि के बारे मे पूछताछ की गयी। जिसका उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।निरीक्षण के दौरान ही एक वृद्ध महिला ने बताया कि उसके कमर से पैर तक काफी दर्द होता है। जिस पर सचिव द्वारा तत्काल जिलाअस्पताल गोण्डा के डाक्टर फारूख सगीर से बातचीत की गयी और उन्हे आदेशित किया गया कि आज शाम को वृद्धाश्रम आकर उक्त वृद्ध महिला का चिकित्सा उपचार करे।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के टीनशेड मे रह रहे वृद्धजनो द्वारा अवगत कराया गया कि यहा पर स्थित स्नानगृह एवम शौचालय चोक है, जिस कारण यहा पर गंदा पानी भर जाता है और हम लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है। इसके अलावा यहा पर अलाव जलाने की कोई सुविधा नही है। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को आदेशित किया गया कि स्नानगृह एवम शौचालय को जल्द ही ठीक कराये इसके साथ ही साथ यहा पर रह रहे वृद्धजनो के लिए ठंड से बचने हेतु अलाव की व्यवस्था करे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक संदीप कुमार राही, कन्हैयालाल तिवारी एवम अंकित वर्मा उपस्थित रहे।