बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0 देहात की साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्राॅड से पीड़ित विद्यार्थी आशीष तिवारी नि0 ग्राम माफिया बनघुसरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा जिसका खाता एयरटेलपेमेंट बैंक में था। आवेदक के मोबाइल पर स्पाइस मनी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया था जिसमे स्पाइस मनी की फाइल भी अटैच थी जिसको ओपन करते ही आवेदक के खाते से साइबर हैकर द्वारा 4850 रू0 काट लिए थे कि शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1930 पर काल कराकर आवेदक का शत-प्रतिशत् पैसा 4850/- रू0 बैंक में होल्ड करा कर आज दिनांक 28.11.2023 को थाना कोतवाली देहात द्वारा साइबर पोर्टल पर काम कर और स्पाइस मनी, एयरटेलपेमेंट बैंक के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत रूपया 4850/-धनराशि को पुनः आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। पीड़ित को पैसे वापस मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं को0 देहात साइबर हेल्प डेस्क टीम जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया।