बदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला कारागार बहराइच, श्रावस्ती का निरीक्षण व विधिक जागरूकता, साक्षरता शिविर बंदियों के हितार्थ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जनपद न्यायाधीश अजय सिंह-। द्वारा किया गया तथा बंदियों से संबंधित अधिकार तथा योजनाओं के बारे में बताया गया व जेल मुआयना किया गया। जिसमें महिला बंदी बैरक, पुरूष बंदी बैरक, पाकशाला व अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जहां महिला कैदियों के स्वास्थ्य एवं उनके नवजात शिशुओं के वैक्शीनेशन के संबंध में विशेष निर्देश दिये गये तथा बंदियों से उनकी समस्याएं सुनी गयीं व उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के समय देवर्षि देव कुमार ए0सी0जे0एम0, आनन्द कुमार शुक्ला जेल अधीक्षक, देवकान्त वर्मा डिप्टी जेलर, दिनेश पटेल चीफ एलएडीसी जगदम्बा त्रिपाठी, डिप्टी चीफ एलएडीसी अरूण कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट एलएडीसी प्रमोद निषाद, अधिवक्ता दयाराम, वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।
