यूको बैंक के द्वारा बड़ी मां देवकली मंदिर में भेंट की गई वाटर कूलर

बदलता स्वरूप अयोध्या। यूको बैंक के द्वारा मंदिर परिसर में लगाया गया वाटर कूलर। बड़ी देवकाली मंदिर में शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर मशीन यूको बैंक की अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने की भेंट। वाटर कूलर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अयोध्या मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इससे पहले मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, सुश्री मिलन दुबे, नीरज सचान व त्यागी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना भी की गई। शुभारंभ के दौरान अंचल प्रमुख मिलन दुबे भी उपस्थित रही। वहीं इससे पूर्व सुश्री मिलन दुबे ने बुके देकर मुख्य अतिथि मेयर व तिवारी मंदिर के महंत का स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने कहा कि आज हमारे बैंक की तरफ से वाटर कूलर मंदिर परिसर में लगाया गया है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल मिले। आगे भी हमारे बैंक की तरफ से और भी कई जगहों पर वाटर कूलर लगाने की योजना बन रही है। इससे पूर्व भी अयोध्या क्षेत्र में बैंक की तरफ से वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं, इसके साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए यूको की एटीएम मशीन सिविल लाइन क्षेत्र में लगाने की चर्चा की जा रही है। इस अवसर पर उप अंचल प्रमुख नीरज सचान, मुख्य प्रबंधक त्यागी जी, मनोज सिंह, अशोक सिंह, अशोक दुबे, यतिन जोशी सहित कई बैंक के कई अधिकारी मौजूद रहे।