विकसित भारत संकल्प यात्रा गोविंदपुर में वीडियों हेमन्त कुमार यादव के निर्देशन में सकुशल सम्पन्न

बदलता स्वरूप बहराइच। विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन बुधवार को विकास खण्ड महसी से खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त कुमार यादव के मार्गदर्शन में निकलकर ग्राम पंचायत गोविंदपुर के पंचायत भवन पर पहुचीं। वैन में लगे एल ई डी के पर्दे पर उपस्थित जन समूह के लोगों को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत प्रसारण दिखाया गया। विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। महसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा सुबह 10 बजे पहुंची यहां पर स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, आपूर्ति, बाल विकास, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा परिषद,बिजली विभाग, जल जीवन मिशन,सहित दर्जनों विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा की अध्यक्षता नोडल अधिकारी संजीव कुमार तिवारी ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमंत कुमार यादव अपने दलबल के साथ मौजूद रहे। खण्ड विकास अधिकारी हेमंत यादव ने महसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोविंदपुर, ग्राम पंचायत मुद्दापुर, ग्राम पंचायत नकाही के समस्त लाभार्थियों को आवास के स्वीकृत पत्र, प्रतीकात्मक चाबी,आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन,आदि कार्यक्रम कराया गया। लोगों को भारत सरकार द्वारा एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सेल्फी पॉइंट पर लोगों ने अपनी अपनी तस्वीर मोबाइल के कमरे में कैद किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान आरती वर्मा के द्वारा बुके देकर किया गया,ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण मुरारी के द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिटायर्ड बैंक मैनेजर राम हर्ष वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु कोटेदार रीना सोनकर के प्रतिनिधि पति राज कुमार सोनकर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी जगदीस प्रसाद, प्रवीन श्रीवास्तव, प्रधान-मुद्धापुर कुलसुम, प्रधान-नकाही, पिंकी मौर्या, अंजय कुमार मौर्य, सफाई कर्मचारी संगीता यादव, रियाज अहमद, देव नाथ, रमेश कुमार मौर्य, शिक्षा विभाग से अभिषेक दीक्षित, रावेंद्र चौधरी, सुनील, शैलेन्द्र मौर्य, विमलेश, नगमा उमर, कृष्ण कुमार सहित सैकड़ो सम्मानित जन मानस उपस्थित रहें।