गोंडा के पीयूष राजभर अंतर विश्वविद्यालय में चयनित
बदलता स्वरूप गोंडा। रघुकुल महिला विद्यापीठ में आयोजित हो रही अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, साकेत के ऑब्जर्वर अरविन्द शर्मा, भगवान दास, आयोजन सचिव लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, ताइक्वांडो एसोसिएशन गोंडा के सचिव प्रत्यूष राज की देख में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा की विभिन्न प्रस्तुतिया दिखाई। उक्त प्रतियोगिता में 15 महाविद्यालयों के करीब 80 सीनियर बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज के युग में आत्मरक्षा से सभी को जोड़ने का आवाहन किया और ऐसे आयोजनों की तारीफ की जिससे खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म व मार्गदर्शन मिलता रहे उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए बताया कि अंडर 54 किलो भार में पियूष राजभर, अंडर 58 किलो में निलेश शर्मा अंडर 63 किलो ग्राम भार वर्ग में उज्ज्वल कुमार 68 किलो ग्राम भार वर्ग में परम जीत 74 किलो ग्राम भार वर्ग में आकाश 87 किलो ग्राम भार वर्ग में सिद्धार्थ निषाद ओवर 87 किलो ग्राम भार वर्ग में सत्यम शुक्ला का चयन किया गया।
अंडर 30 सीनियर महिला में साक्षी बोरा का चयनित हुई समस्त चयनित खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे उक्त अवसर पर आयोजक सचिव लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह व प्राचार्य डॉ प्रतीभा श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त कार्यक्रम में भगवान दास, अरविंद शर्मा आब्जर्वर, निर्णायक की भूमिका आलोक सिंह, सागर आर्या, संदीप चौहान, अरूण चंद्र नागर, सुरेंद्र अग्रवाल, सौंदर्य अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा ने किया।