फ्रॉड गई धनराशि मिलने पर पींडित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर के मार्गदर्शन में साइबर फ्राॅड से पीड़ित सूर्य नारायण तिवारी नि0 आवास विकास काॅलोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा जो यू0पी0आई वाॅलेट अन्य खाते से लिंक होने से 8,000 रूपया ट्रांसफर कर दिए थे कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जाँच के पश्चात सम्बंधित बैंक व नोडल से समन्वय स्थापित कर आज आवेदक सूर्य नारायण तिवारी की साइबर फ्रॉड की गई धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक को धनराशि 8,800 वापस मिल जाने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं साइबर सेल टीम जनपद गोण्डा का आभार व्यक्त किया गया। साइबर सेल टीम में प्रभारी शादाब आलम, का0 हरिओम टण्डन, का0 मनीष कुशवाहा, का0 राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।