बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षो ने थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया। जिसमें समस्त थानों से कुल 30 गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें को0 देहात पुलिस ने 01, थाना इटियाथोक पुलिस ने 02, थाना खरगूपुर पुलिस ने 01, थाना मनकापुर पुलिस ने 06, थाना धानेपुर पुलिस ने 04, थाना छपिया पुलिस ने 03, थाना तरबगंज पुलिस ने 01, थाना नवाबगंज पुलिस ने 02, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 03, थाना करनैलगंज पुलिस ने 02, थाना कटराबाजार पुलिस ने 02 व थाना कौड़िया पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न न्यायालयों से काफी दिनों से वांछित फरार चल रहे थे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal