बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। जनपद के ब्लॉक बसखारी बेला परसा पंचायत भवन में 25 गुलाबी दीदी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीसी राम गोविंद मौर्य, एल0जी0डी0 विमला देवी के द्वारा महिलाओं को डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक बताया गया जो की 0 से 5 साल के बच्चो में डायरिया को होने से रोका जा सके। जागरण पहल संस्था द्वारा महिलाओं को सर्टिफिकेट भी दिया गया। ब्लॉक कोआर्डिनेटर बसखारी राम गोविंद मौर्य ने बताया कि तमाम बीमारियों की जड़ साफ सफाई न होना है, हम सभी को अपने बच्चों की नियमित साफ सफाई और देखभाल करने की जरूरत होती है। अधिकांश बीमारियाँ हाथों से मुँह के माध्यम से हो जाती हैं। हाथों के नियमित साफ सफाई करने से बच्चों में बीमारियों का होना कम हो जाता है। श्री मौर्य ने बताया कि इसके अलावा डेटॉल साबुन से हाथ धोना बताया गया और स्वच्छता संकल्प भी लिया गया। जिसमें बीस सेकेंड हाथ धोने का वादा दस लोगों के साथ साझा का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
