बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, औद्योगिक-व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें विभागीय योजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार उद्यम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए उद्यम स्थापना के लिए लोन लेने वाले पात्र उद्यमियों को समय से लोन मुहैया कराया जाय ताकि उद्यमीगण समय से अपने उद्यम की स्थापना कर सके। बैठक मे जिलाधिकारी सेे व्यापारियो द्वारा अवैध विकास भवन के पीछे से तहसील रोड तक रोड अवैध अतिक्रमण को हटाने एंव रोड मरम्मत का अनुरोध किया गया,जिस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एंव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है इस निर्देश के क्रम मे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि दोनो तरफ चिन्हाकंन पी0डब्लू0डी0 द्वारा किया जा रहा है। इस सडक को निकाय की सीमा मे सम्मिलित कर लिया गया है शीघ्र ही सडक निर्माण कार्य कराया जायेगा इसके साथ ही रोस्टर के अनुसार नगर मे साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा को यह भी निर्देशित किया है कि आसरा आवास मे अवैध रूप से लोगो के आवासित होने की शिकायत मिली है इसलिए आवासित लोगो की जांच कराकर यदि वो पात्र है तो नियमानुसार आवेदन पत्र लेकर आवास आवंटित कर दिया जाये यदि आपात्र है तो आवास खाली कराने की कार्यवाही की जाय जिलाधिकारी ने बैठक मे उपस्थित मंडी सचिव भिनगा को निर्देशित किया गया कि 15 दिसंबर 2023 तक मंडी स्थानांतरित कराना सुनिश्चित करे। बैठक मे ए0आर0ंएम0 बहराइच के अनुपस्थित रहने के कारण उनके प्रतिनिधि द्वारा समिति को सम्पूर्ण जानकारी नही दी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्धारा उनके प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि ए0आर0ंएम0 बहराइच तत्काल अद्यतन प्रगति से अवगत कराये अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि इंडियन बैंक सिरसिया में एक्सिस बैक की शाखा खोलने की सहमति हो गयी है बिल्डिंग मिलते ही शाखा खोले जायेगी।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 18, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 14 एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 03 ऋण आवेदनों को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बैठक मे उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबन्धक इण्डियन बैंक को निर्देशित किया गया कि स्वीकृति ऋण पत्रावलियो पर शीघ्र वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, अपर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित,उप खण्ड अधिकारी विद्युत , अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र,, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, व्यापार मण्डल के युवा जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल आलमगीर,सूफी सगीर अहमद सहायक प्रबन्धक मनीष वर्मा उद्यमी मित्र साकेत रंजन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal