गोण्डा। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमों का अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरो-01. राजेन्द्र सिंह, 02. बुधई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 07.03.2023 को वादी सब्यसाची मिश्र की पीएम मार्बल्स दुकान में व दिनांक 18.03.2023 को बाबा पुरवा धौरहराघाट स्थित वादी अनिल कुमार की ज्वेलरी की दुकान में चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना तरबगंज में अभियोग पंजीकृत था।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।