धर्म रक्षा निधि में 11 लाख जमा करने का लक्ष्य

बदलता स्वरूप गोंडा। विभाग कार्यालय जानकी नगर गोण्डा पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा धर्म रक्षा निधि का महा अभियान का कार्यक्रम रखा गया। विभाग संयोजक शारदाकांत पांडेय की अगुवाई में प्रांत विभाग जिला प्रखंड नगर के संगठन पदाधिकारी उपस्थित होकर अपना सहयोग समर्पण किया तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों से विश्व हिंदू परिषद के धर्म रक्षा निधि में सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया तथा संगठन के परिवार के सदस्यों ने अपना समर्पण राशि भी दिया। जिसमें सुशील मिश्रा यूएसए द्वारा 21000 हौसला प्रसाद द्वारा 5100 पुरुषोत्तम पाण्डेय द्वारा 5100 राजू मौर्य द्वारा 1100 बृजेश पाण्डेय द्वारा 1100 राजन मिश्रा द्वारा 1100 बब्बू शुक्ला द्वारा 1100 गगन मिश्रा द्वारा 1100 व संदीप सोनी 1100 अमित सिंह द्वारा 1100 आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपने समर्पण निधि जमा की। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। गोंडा विभाग द्वारा लगभग 11 लाख जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह सामाजिक समरसता संपर्क प्रमुख डॉक्टर करूणेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रवि कौशल सज्जन भट्ट राजदेव शुक्ला विजय दुबे मुकेश बाबा दिनेश मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।