बदलता स्वरूप गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के बहादुरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने सांसद कैसरगंज के नेतृत्व में अपने गांव के 23 कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। क्षेत्र के बहादुरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि हरनाम सिंह ने सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के पैतृक आवास पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने गांव के 23 कुपोषित बच्चों को गोद लिया है। इस दौरान सांसद ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने आस-पास के लोगों का ध्यान रखना चाहिए। सभी के पारस्परिक सहयोग से ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है। उन्होंने बहादुरा प्रधान प्रतिनिधि के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सभी सक्षम लोगों को ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के भोजन एवं शारीरिक स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।सांसद ने बच्चों को पौष्टिक फल भी वितरित किए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal