बदलता स्वरूप गोंडा। आज जनपद गोण्डा में नियुक्त उ0नि0ना0पु0 कामेश्वर चौधरी, उ0नि0ना0पु0 रमाकान्त यादव, मु0आ0स0पु0 सुरेन्द्र नाथ राय पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गये। जिन्हें अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस लाइन सभागार में फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तके भेटकर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान आर0 आई गोण्डा राकेश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक बाबू कल्याण दीक्षित, अंकित बाबू , संतोष सिंह व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal