फ्रॉड की गई धनराशि के वापस मिलने पर पीड़िता के चेहरे पर लौटी मुस्कान-

गोण्डा। पीड़िता प्रेमा देवी पत्नी सिपाही लाल निवासी ग्राम खदरनपुरवा खरगूचाँदपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा के खाते से बैंक कर्मचारी के नाम डिटेल माध्यम से पैसे भेजने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा आवेदिका प्रेमा देवी के खाते से 3000 रूपये निकाल लिया था। जिस पर आवेदिका द्वारा तत्काल थाना को0 देहात पर सूचित किया गया। थाना कोतवाली देहात साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 1930 पर काल कर आवेदिका का पैसा होल्ड कराया गया। पीड़िता को पूरे पैसे मिल जाने पर पीड़िता ने पुलिस टीम को सह्रदय धन्यवाद दिया गया।

किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल व ओ0टी0पी0 कभी शेयर न करें। साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर शिकायत दर्ज कराए।