अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों पर बोला धावा

बदलता स्वरूप रुपईडीह, गोंडा। खरगूपुर थाना अंतर्गत मंगल नगर चौराहे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों पर धावा बोलकर लाखों के जेवर व नकदी पर हाथ साफ किया मामले में पुलिस जांच कर रही है। पूरा मामला गोंडा जिले के खरगूपुर थाना अंतर्गत मंगल नगर चौराहे से जुड़ा है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा मनीष सोनी की दुकान का ताला तोड़कर 2 किलोग्राम चांदी व 1800 की नकदी पर हाथ साफ किया गया तथा बगल में ही स्थित सुधीर तिवारी के मेडिकल की दुकान का ताला तोड़कर एक लैपटॉप व 1500 की नकदी उठा ले गए। मंगल नगर चौराहे पर ही स्थित प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर ढाई सौ ग्राम चांदी तथा 10 ग्राम सोने की जेवर व नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया। सुबह लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन कर जांच शुरू कर दी गई है।