बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। परेड के दौरान 112 पीआरवी का निरीक्षण कर गाड़ियों की साफ-सफाई व सही ढंग से रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड की सलामी ली। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग व थानों से आए बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक तथा उनके कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, सी०एफ०ओ०, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी एवं विभिन्न थानों के प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal