जिलाधिकारी ने नवनिर्मित पूल्ड आवास का फीता काटकर किया लोकार्पण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने स्पोर्टस स्टेडियम के निकट लोक निर्माण विभाग द्धारा बनाये गये नवनिर्मित टाइप-4 के 6 नवनिर्मित आवासो का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन आवासो के बन जाने से राजकीय अधिकारियो को आवासित होने की बेहतर सुविधा प्रदान होगी। उन्हे इधर-उधर आवास के लिए भटकना नही पडेगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने नवनिर्मित आवासो के सभी कमरो मे जाकर निरीक्षण कर जायजा भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कैम्पस के अन्दर आम का पौधा लगाकर जनपद वासियो को खाली भूमि पर पौधरोपण करने का सन्देश भी दिया इस अवसर उन्होने कहा कि मानव जीवन को सुखी, समृद्धि व संतुलित बनाये रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है और जल संचयन में भी सहायक होते हैं। अनियंत्रित जलवायु, आपदा व प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पौधरोपण अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए सभी लोगो को वृक्ष लगाना चाहिए और साथ ही उनकी देख-भाल करनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कैम्पस के अन्दर खाली स्थान पर पौधारोपण कराए ताकि छाया क साथ-साथ हमे फल भी मिल सके।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग,एस0के0 हरित, सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ता नीरज सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।