उत्तराखण्ड मे निर्माणधीन सिलक्यारा टनल मे फंसे जिले के श्रमवीरो का हुआ जनपद आगमन

जिलाधिकारी ने कैम्प आफिस मे श्रमवीरो से भेंटकर किया उनका हौसला अफजाई,जाना कुशलक्षेम

आयुष्मान भारत योजना के अर्न्तगत श्रमवीरो को मिलेगा गोल्डन कार्ड- जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उत्तराखण्ड मे निर्माणधीन सिलक्यारा टनल मे फंसे उत्तर प्रदेश श्रमवीरो की सकुशल वापसी के उपरान्त लखनऊ मे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्रमिको से भेट की। जिसमे जिले के श्रमिक मोतीपुर कला निवासी श्रमिक क्रमशः अंकित कुमार, सन्तोष कुमार, राम सुन्दर, जय प्रकाश एंव इसी ग्राम पंचायत के मजरा रानियापुर के निवासी सत्यदेव, राम मिलन आदि से मुलाकात कर उनका हौसला हफजाई किया। इस दौरान लखनऊ मे जिले के श्रमिको के साथ अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद, लखनऊ मण्डल की आयुक्त डा0 रोशन जैकब, राहत आयुक्त जी एस नवीन, परियोजना निदेशक आपदा अदिति उमराव जनपद श्रावस्ती के आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। इसी क्रम मे श्रमिको के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने कैम्प आफिस मे इन श्रमवीरो से भेंट कर उनका हौसला अफजाई किया और एक-एक श्रमवीरो से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके पारिवारिक समस्याओ को भी साझा किया इस दौरान ज्ञात हुआ कि किसी भी श्रमिक के पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अर्न्तगत आयुष्मान कार्ड /गोल्डन कार्ड नही बना है जिस पर जिलाधिकारी सभी श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनाने एंव जिनके पास आवास नही है सर्वे कर पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले के आपदा विशेषज्ञ अरूण मिश्र की भी श्रमिको के हित मे बखूबी जिम्मेदारी निभाकर जो सहयोग किया गया है उसकी भी उन्होने सराहना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी पीयूष जायसवाल, जिले के उत्तरांचल गए श्रमिकों के परिजन गण भी उपस्थित रहे।