सूचना विज्ञान के दौर में कंप्यूटर शिक्षा के बिना शिक्षा अधूरी-श्याम नारायन तिवारी

पाराशर कॉलेज मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस

बदलता स्वरूप मयाबाजार, अयोध्या। सूचना विज्ञान के दौर में कंप्यूटर की शिक्षा के बिना शिक्षा अधूरी है। कंप्यूटर सभी के लिए अनिवार्य है, प्रत्येक बच्चे को कंप्यूटर के विषय में बेसिक जानकारी होना अति आवश्यक है, उक्त बातें पाराशर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पौसरा अयोध्या के प्रबंधक श्याम नारायण तिवारी ने विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में, विज्ञान के क्षेत्र, खेल के क्षेत्र में, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में कंप्यूटर के प्रयोग एवं महत्व को देखा जा रहा है। यही सोच लेकर ग्रामीण बच्चों में भी कंप्यूटर के प्रति जागरूकता बढ़े। इसी को देखते हुए पाराशर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पाराशर कॉलेज मैनेजमेंट आफ टेकनॉलाजी के तहत बच्चों को विद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में कंप्यूटर के प्रति जागरूकता बढ़ी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयभान तिवारी व पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और छात्र छात्राओं को आवाहन किया कि कंप्यूटर की शिक्षा वर्तमान की मांग है इसको अवश्य ग्रहण करे। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर पाराशर विद्यालय इंटर कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को कंप्यूटर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से निरंतर आयोजित कर रहा है और ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान कर रहा है विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्याम नारायण तिवारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयभान तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें सरस्वती बंदना, काजल, अनुष्का, शिवांगी, रोशनी, गुलशन, स्वागत गीत कुमकुम, विविध कार्यक्रम, अनुष्का नीलम, दिव्या मौर्या, विनय मिश्रा, हर्षित दूबे, साक्षी, अनमोल, गरिमा, अनन्या, सुष्मिता मौर्या , प्रज्ञा, आराध्या, काजल, हिमांशी, अल्फिया, मोनिका सपना, सुप्रिया, सुधांशु अल्फिजा, अरुनिमा, कंचन, शालिनी सहित बहुत से छात्र छात्राओं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आदि ने कंप्यूटर स्पीच, प्रहसन, देवीगीत, देशगीत,लोकगीत, विदाई गीत सामाजिक बुराई सहित विभिन्न प्रकार के विचार प्रस्तुत किए l इस अवसर पर डारेक्टर विमलेंद्र मौर्य, प्रधानाचार्य उदयभानतिवारी, प्रबन्धक श्याम नारायण तिवारी, हरिहर प्रसाद मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह,.
रामदेव यादव प्रधान, पूर्व प्रधानाचार्य सदानंद पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य सियाराम वर्मा, प्रधानाचार्य उदयभान तिवारी, कन्हा तिवारी, रामजस, राजेश कुमार , विवेकानंद पाण्डेय , नीतू रानी त्रिपाठी , गिरिजा देवी मौर्या , सरिता यादव , महिमा पटेल , लिपिक अश्वनी मिश्रा , अनिल कुमार मौर्य , गुरुदीन मौर्य , सियाराम यादव , सुभाष वर्मा भगवतदीन , सुनील तिवारी , प्रदीप कुमार पाण्डेय , आशुतोष पाण्डेय, हरि गोविंद , कुलदीप कुमार , पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामलाल संतराम इंटर कॉलेज राधेश्याम वर्मा , रमेश मिश्रा , मंशाराम , प्रदीप कुमार मिश्रा , राम आसरे , विनोद दूबे , सुरेश मिश्रा , अंकुर मौर्य पत्रकार , कृपा शंकर मौर्य सहित सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे l सहित सभी शिक्षकगण व आगंतुक विश्व कंप्यूटर दिवस कार्यक्रम मे मौजूद रहे l

कार्यक्रम का संचालन विमलेंद्र मौर्य व कुलदीप कुमार ने किया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पाराशर विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक श्याम नारायण तिवारी ने सभी शिक्षकों , बच्चों व आए हुए आगुंतुको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।