बदलता स्वरूप अयोध्या। ज़िला समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा कचहरी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन के प्रांगण में रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। ज़िला समाजवादी अधिवक्ता सभा के ज़िलाध्यक्ष शावेज़ जाफ़री की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजालवित कर उन्हें नमन किया गया। अधिवक्तागण को अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण किया गया।
अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि इस अवसर पर मौजूद अधिवक्ताओ ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा शावेज़ जाफ़री,अधिवक्ता गण कपिंजल कुमार निषाद प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा, अधिवक्ता अखंड प्रताप यादव, अधिवक्ता राकेश वैद, शिवदयाल दयावान, शिवेंद्र सिंह राजपूत, जितेंद्र कुमार प्रजापति, राकेश कुमार, पवन कुमार तिवारी, प्रदीप गुप्ता, सीताशरण पण्डिया, अनिल कुमार गुप्ता, राहुल भारती, योगेंद्र प्रताप यादव योगी आदि अधिवक्तागण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal