बदलता स्वरूप गोण्डा। गोण्डा में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक व युवतियों से “ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन मांगे गये है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि गोण्डा में भारत सरकार की अधिकृत संस्था “नीलिट’ से मान्यता प्राप्त चयनित संस्थाओं द्वारा वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों से निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु तृतीय चरण में प्रशिक्षणार्थियों से आनलाईन आवेदन पत्र मांगे गये है। प्रशिक्षार्थियों द्वारा ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित 5 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2023 के बीच जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष सं0 2106 विकास भवन में जमा किया जा सकता है। आवेदन वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal