बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम.एल.के.पी.जी कालेज बलरामपुर में जैनस इनीशिएटिव संस्था द्वारा जैनस स्कॉलरशिप कार्यक्रम 2023 की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे 30 छात्र, छात्रायें सम्मलित हुये। लिखित परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं का संस्था के संस्थापक व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, आपदा प्रबंध अधिकारी अरुण सिंह, अमर उजाला प्रभारी संजय तिवारी साथ में वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रो. राजीव रंजन जी के द्वारा साक्षात्कार भी कराया गया। चयनित छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें प्रतिवर्ष रुपये 12000 के हिसाब से 3 वर्षो तक दिये जाएंगे। जो वर्तमान में 29 बच्चों को दिया जा रहा है। पूर्व में लगभग 20 बच्चों को दिया जा चुका है। संस्था के संस्थापक डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव की कामना है कि जो छात्र पढ़ने में अच्छे जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर है थोड़ी सी आर्थिक सहायता देकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें यही हमारा उद्देश्य है। स्कॉलरशिप को सफल बनाने में जैनस इनीशिएटिव्स के कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव, स्नेहा श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal