शहर के भवनों में बने बेसमेंट के व्यवसायिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाए ज़िला प्रशासन – डॉ अरविन्द वर्मा

बेसमेंट में धड़ल्ले से चल रही है बड़ी बड़ी दुकानें, बगैर पार्किंग

बदलता स्वरूप खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित व्यस्ततम बाजारों यथा मेन रोड, सागरमल चौक, मिल रोड, एसडीओ रोड, विद्याधार, पी डब्लू स्कूल रोड आदि जगहों पर बड़े बड़े भवनों में बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। ज़िला प्रशासन और नगर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बेसमेंट को कार पार्किंग बता कर दुकानें खोल रखी है। हाल के दिनों में बेसमेंट का व्यवसायिक उपयोग कर लाइब्रेरी, दूकान के कारण बहुत बड़ा हादसा हुआ और प्राप्त सूचना अनुसार तीन मेधावी छात्रों की जान चली गई। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने खगड़िया के ज़िला पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद, खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी से अपील है कि शहर के सभी बेसमेंट को व्यवसायिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाएं और तालाबंदी कर भवन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटनाएं नहीं हो सके।