फ्रॉड की गई धनराशि मिलने पर पींडित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बदलता स्वरूप गोंडा। साइबर अपराध से पीड़ित वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सिसई थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा ने साइबर सेल को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि साइबर फ्राँड गिरोह के सदस्यो द्वारा फर्जी काल करके उपहार का प्रलोभन देकर रूपये ट्रांसफर कर लिया गया है। उक्त सूचना पर साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 6,000 को होल्ड कराते हुए पीड़ित के रूपये 6,000 खाते में पैसा वापस कराया गया। फ्राड गये रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा गोण्डा पुलिस को सह्रदय धन्यवाद दिया गया। इस टीम में प्रभारी शादाब आलम, का0 हरिओम टण्डन, मनीष कुशवाहा, राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।