बिरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना क्षेत्र कौड़िया बाजार क्षेत्र के बिरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव भगवान शुक्ला रहे। श्री शुक्ल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे यही सरकार का तथा उनका पहला उद्देश्य है और सरकार से जुड़े हुए सभी लोग इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस मौके पर बीआरसी कटरा बाजार से रवि तिवारी सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरवा गौरव बाजपेई व कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुशांत राय तथा तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।