विकास कार्यों को रफ्तार देने हेतु सभासदों संग अध्यक्ष ने की बैठक

बदलता स्वरूप गोंडा। नगर पालिका परिषद के सभागार में अध्यक्ष उज्मा राशिद की अध्यक्षता में सभासदगणों के साथ एक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से सभी उपस्थित सभासदों द्वारा सफाई कर्मचारी संघ के राजकुमार वाल्मीकि द्वारा अध्यक्ष पर लगाए गए अनर्गल आरोपों की कड़े शब्दों में भत्सर्ना की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु अध्यक्ष को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु कहा गया। जिस पर अध्यक्ष द्वारा तत्काल समस्त सदस्यों से औपचारिकताएं पूर्ण कर अग्रिम कार्रवाई किए जाने हेतु विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को आदेशित किया गया। बैठक में स्वच्छता, मार्ग प्रकाश, दुकान किराया वृद्धि व निर्माण कार्य आदि तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। समस्त सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के निर्णय पर लगातार सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया।

उक्त बैठक में अलंकार सिंह, श्रीमती अल्पना सिंह, आजम अली, हैदर अली, श्रीमती फरहीन, दिनेश कश्यप, शाहिद अली कुरेशी, श्री आशीष मोदनवाल, ताहिर, आफताब तन्हा, मनोज मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, मोहम्मद अफजल खान, अवध नंदन वर्मा, धर्मवीर शुक्ला, हाजी सईद आदि सभासदगण उपस्थित रहे। वहीं नगर पालिका परिषद के कर्मचारी काजी हाशिम रसूल सफाई निरीक्षक, सुधीर कुमार श्रीवास्तव कैशियर, फराज अहमद लिपिक आदि उपस्थित रहे।