सौ छात्रों के चयन का जिम्मा एम्स इंटर कॉलेज, अकेलवा, गोंडा को

गोंडा। विज्ञान वर्ग के 100 छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन कर उन्हें देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक संस्थानों में भ्रमण कराने का खाका विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक द्वारा तैयार किया गया है। जिनके निर्देश के सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा ने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश दिया है कि अपने अपने विद्यालय के विज्ञान वर्ग के कक्षा 9 व 11 के 10 -10 छात्रों के नामों की सूची 25 मार्च 2023 तक एम्स इंटर कॉलेज, अकेलवा, गोंडा को उपलब्ध करा दें।

वही 27 मार्च को ही एम्स इंटर कॉलेज गोंडा में 11:00 बजे से अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं का प्रतिभाग भी कराएं और यहीं से 100 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।