बदलता स्वरूप गोण्डा। मंगलवार को कई विद्यालयों के बच्चों ने कंपोजिट विद्यालय वजीरगंज में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला की जानकारी लेने हेतु ग्यारह स्कूलों के कक्षा 8 के 110 बच्चों ने वजीरगंज के कंपोजिट विद्यालय प्रथम में स्थापित प्रयोगशाला का अवलोकन किया। बच्चों को वयोमिका स्पेस, अकादमी के गोविंद यादव व निखिल कुमार ने टेलीस्कोप ड्रोन सैटेलाइट विभिन्न प्रकार के रॉकेट व रोबोट की प्रौद्योगिकी व संचालन की जानकारी बताई। अंतरिक्ष प्रयोगशाला भ्रमण हेतु कंपोजिट विद्यालय वजीरगंज छोटका बंधवा, पयागपुर अनभुला प्रथम, रामपुर खरहटा यूपीएस करनीपुर, जमुना मझरैती, गोरथानिया मझारा, कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बच्चे शामिल रहे।इस अवसर पर बीईओ हर्षित पांडेय, ग्राम प्रधान वजीरगंज सुशील जायसवाल, प्रधानाध्यापक माधव राम शुक्ला, रमाशंकर सिंह, सूर्य प्रकाश निषाद, बृजेश सिंह, अवनीश चंद्र मिश्रा, नीलम वर्मा, उमा यादव, रवींद्र शुक्ला, सत्येंद्र कुमार, प्रीति द्विवेदी, रमेश कुमार, अवनीश कुमार पांडे, चंद्रेश भारती, राजेश कुमार तिवारी, सुधाकर मिश्रा, अजय कुमार विश्वकर्मा रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal