बदलता स्वरूप गोंडा। शहर में रुके हुए विकास कार्य को गति देने हेतु सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर बोर्ड द्वारा स्वीकृत भेजे गए कार्य योजनाओं के अनुमोदन के संबंध में मिला। जिसमें जिलाधिकारी ने सभासदों को आश्वासन दिया कि नगर के विकास के लिए अनुमोदन तीन दिवस के अंदर करके नगर पालिका परिषद गोंडा को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर सभासद शाहिद अली कुरैशी, हाजी अब्दुल सईद, अलंकार सिंह, अवध नंदन वर्मा, अभिषेक मिश्रा, लव कुश, ताहिर युसूफ, सभासद प्रतिनिधि तन्हा, दिनेश कश्यप, सभासद आशीष कुमार, उर्मिला, अल्पना सिंह, अवनीश, अली हैदर सहित अन्य सभासद प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal