बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। जागरण पहल टीम और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गांव गांव घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे 20 सेकेंड तक हाथ धोने के तरीके का डेमो के माध्यम से समझाया जा रहा है। 5 दिसंबर 2023 को अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के काट्या गंजन गांव मे लीड गुलाबी दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में 25 गुलाबी दीदी को प्रशिक्षण दिया गया उन्हें 0 से 5 वर्ष के बच्चो के डायरिया से बचाव के बारे में रोटावायरस टीकाकरण अभियान के बारे मे बताया गया l डायरिया से बचाव वा उपचार की प्राथमिक जानकारी दी गई जिंक टेबलेट ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर कैसे देना है बताया गया। कार्यक्रम में महिलाओ को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य सामिल गुलाबी दीदी के साथ जागरूकता अभियान को सफल बनाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम मे जागरण पहल बसखारी ब्लॉक के बी0सी0 राम गोविंद मौर्य ने कहा कि लीड गुलाबी दीदी के माध्यम से 800 से 1000 गुलाबी दीदी को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सात सूत्रों के माध्यम से जागरूक करेंगी। कार्यक्रम में गुलाबी दीदी को सार्टिफिकेट , कैप आई0 ई0 सी0 बुक दिया गया।
