बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता मे धान खरीद की बैठक कलेक्टेट सभागार मे की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसी के जिला प्रभारियों तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि धान की खरीद में तेजी लाया जाय, और किसानो को धान बेचने मे कोई दिक्कत न होने पावे इसका ध्यान रखा जाय , जिन धान खरीद केंद्रों पर हैण्डलिंग परिवहन ठेकेदारों द्वारा कार्य नहीं जा रहा है उनको ब्लैक लिस्ट किया जाय। कम धान क्रय करने वाले 3 पी सी एफ केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई गई और निर्देशित किया गया कि केंद्र समय से खोले जायें तथा किसी किसान को क्रय केंद्र से न लौटाया जाए। यदि किसी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत पाई जायेगी तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि धान क्रय केन्द्र पर धान बेचने आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न होने पावे, इसका सभी केन्द्र प्रभारी ध्यान रखेंगे और धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करे और जिले में संचालित किसी भी मिल की जांच से पूर्व अनुमति लेनी होगी। उन्होने बताया कि 01 नवम्बर, 2023 से जिले में स्थापित किये गये 42 धान क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ है। किसान भाई अपनी धान की बिक्री हेतु विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा लें, ताकि उन्हें धान बेचने में सहूलियत मिल सके। धान बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय अपने पंजीकरण प्रपत्र में दिये गये परिवार के सदस्य का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुए धान क्रय किया जायेगा। समस्त क्रय संस्थायें अपने संसाधन से कम्प्यूटर, लैपटाप, आईपैड, इन्टरनेट कनेक्शन व इस निमित्त अन्य आवश्यक आधारभूत व्यवस्थायें समय से करेंगी। धान खरीद का प्रत्येक विवरण ई-उपार्जन मॉड्यूल पर फीड करना होगा, केवल उसी खरीद को मान्यता दी जायेगी, जो ऑनलाइन फीड होगी। ऑफलाइन खरीद किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जायेगी। समस्त क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से क्रय धान के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाता सत्यापन के पश्चात् यथा संभव 48 घण्टे के अन्तर्गत उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने खरीद एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक एवं उनके क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सरकार के मंशानुरूप पूरे पारदर्शिता के साथ वे कार्य करें, यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित एजेन्सी के जिला प्रबन्धक पर भी कार्यवाही की जायेगी। बैठक का संचालन जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में सहायक निबंधक सहकारिता, प्रेम चंद प्रजापति, जिला प्रबंधक पी0 सी0 एफ0 अरूण कुमार, जिला प्रबंधक य0ू पी0 एस0 एस0 सुनील कुमार यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ,सहित समस्त केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।