बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता मे जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), फेज-2 अन्तर्गत ग्राम पंचायत-इकौना देहात में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेण्ट यूनिट स्थापित करने हेतु क्रेडिट लिमिट निर्गत करने, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), फेज-2 योजनान्तर्गत पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से जनपद में ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल ग्राम बनाने हेतु 02 ग्राम पंचायतों के राज्य स्तर लिंक खाते में क्रेडिट लिमिट निर्धारित करने, वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 तथा 2023-24 में प्रेषित धनराशि के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण नवीन कैप के आवटन, जियो-टैग एवं लाभार्थियों को धनराशि हस्तान्तरित करने, सामुदायिक शौचालय के देखरेख हेतु नियुक्त केयर टेकर के मानदेय भुगतान एवं रख-रखाव, ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित ग्रामों में नियोजित कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु लिमिट के सापेक्ष नियमानुसार शत्-प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, हरिगेंद वर्मा सहित कमेटी की सदस्यगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
