बदलता स्वरूप श्रावस्ती। परिनिर्वाण दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके साथ ही जनपद के सभी कार्यालयो एंव शैक्षिक संस्थानो मे भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने अपने संबोधन मे कहा कि हमारे संविधान को तैयार करने में डा0 भीमराव अम्बेडकर की बड़ी भूमिका थी। इसी वजह से वह संविधान निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं। वह बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे। उनका निधन 6 दिसंबर, 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था यानी आज उनकी पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दलितों की स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया और छूआछूत जैसी प्रथा को खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका थी। इसलिए उनको बौद्ध गुरु माना जाता है। उनके अनुयायियों का मानना है कि उनके गुरु भगवान बुद्ध की तरह ही काफी प्रभावी और सदाचारी थे। उनका मानना है कि डॉ. अम्बेडकर अपने कार्यों की वजह से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस या महापरिनिर्वाण दिन के तौर पर मानाया जाता है। अम्बेडकर के अनुयायी और अन्य भारतीय नेता इस मौके पर चौत्य भूमि जाते हैं और भारतीय संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि देते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व अमरेन्द्र कुमार वर्मा एंव अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामदत्त राम ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एस0 के0 राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत उमेश आर्य, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0 के0 वैश्य, कलेक्ट्रेट नाजिर अनूप तिवारी, कलेक्ट्रेट के विश्वनाथ,अश्वनी यादव, सूचना विभाग के प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal