बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केन्द्र पर शुक्रवार से स्नातक अंतिम वर्ष व एम ए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन 518 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 23 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षायें 24 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं।
परीक्षा में बीए/बीएससी/बीकॉम अंतिम वर्ष तथा एम ए/एमकॉम अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए विशेष दस्ते बनाये गए हैं जो मुख्य द्वारों सहित परीक्षा कक्ष में भी परीक्षार्थियों पर नज़र रख रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में बीए तृतीय वर्ष हिंदी व एम ए प्रथम वर्ष(शिक्षाशास्त्र,एक्स स्टूडेंट्स /प्राइवेट) के 253 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 10 अनुपस्थित पाये गए। वहीं द्वितीय पाली में एम ए द्वितीय वर्ष हिंदी,संस्कृत,राजनीति, अंग्रेजी शिक्षाशास्त्र के 265 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal